Corona cases in Punjab have gained tremendous momentum. Corona test positive of more than 300 devotees returned to Punjab from Huzur Sahib Gurdwara in Nanded, Maharashtra. With this corona explosion, the Punjab government's fight against corona has suffered a major setback. Corona infection cases have reached 772 in Punjab as soon as the corona report of devotees who returned from the Huzur Sahib gurdwara on Saturday came to light.
पंजाब में कोरोना के मामलों में जबरदस्त तेजी आई है। महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब गुरुद्वारे से पंजाब लौटे 300 से ज्यादा श्रद्धालुओं का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस कोरोना विस्फोट के साथ ही पंजाब सरकार की कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बड़ा झटका लगा है। शनिवार को हुजूर साहिब गुरुद्वारे से लौटे श्रद्धालुओ की कोरोना रिपोर्ट सामने आते ही पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले 772 पर पहुंच गए हैं.
#HazurSahibGurudwara #Punjab #Coronavirus